पाठशाला बस स्टैंड के पास एसडीएम ने हटवाया अतिक्रमण , व्यापारियों को दी चेतावनी

पाठशाला बस स्टैंड के पास एसडीएम ने हटवाया अतिक्रमण , व्यापारियों को दी चेतावनी

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा | एसडीएम ने सोमवार को खेकड़ा पाठशाला बस स्टैंड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया तथा दुकानों के सामने लगे फडों को हटवाया। दुकानदारों को अतिक्रमण न करने की कड़ी हिदायत दी।

खेकड़ा पाठशाला बस स्टैंड पर सैकड़ों दुकानें है। उनमें से ज्यादातर के दुकानदार अपनी दुकानों के सामने फड लगाकर सामान रख रहे हैं, जिससे वहां अधिकांश समय जाम की स्थिति बनी रहती है। सोमवार को एसडीएम अपूर्वा यादव ने वहां पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। उन्होंने दुकानों के सामने लगी फड़ो और उन पर रखे सामान को तुरंत हटवाया तथा दुकानदारों को कड़ी फटकार लगाई और भविष्य में दुकानों के सामने अतिक्रमण न करने की सख्त हिदायत दी। इस दौरान एसडीएम की इस कार्यवाही से वहां दुकानदारों में हड़कंप मचा रहा।