खेकड़ा सब्जी बाजार में चला अतिक्रमण मुक्त अभियान ,नायब तहसीलदार ने दुकानों को सडक से हटवाया
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा |कस्बे के सब्जी बाजार में मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया तथा कई दुकानदारों को हडकाते हुए दुकानें सडक पर ना लगाने की हिदायत दी।
नायब तहसीलदार ज्योति सिंह ने नगरपालिका कर्मियों के साथ मंगलवार को कस्बे के बाजार में अतिक्रमण हटाने का कार्य किया। उन्होने सडक पर रखकर सब्जियां बेचने वालों को हडकाया। उनको सडक से अंदर रहने और अतिक्रमण ना करने की हिदायत दी। टीम को देखकर बाजार में हडकम्प मच गया। दुकानदारों ने अपना सामान उठाकर अंदर किया