महावीरा झूले पालना,नित हौले झोटा दीजो, मनोहारी नृत्य व गीत प्रस्तुति
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | महावीर भगवान के जन्म कल्याणक के अवसर पर आज नगर के श्री अजीतनाथ दिगंबर जैन प्राचीन मंदिर में श्री अजितनाथ पाठशाला के सौजन्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमो का आयोजन किया गया ,जिसमें बाल महावीर को गीत गाते हुए पालना भी झुलाया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शारदा वंदना से वरदान जैन ने किया। वहीं पाठशाला के बच्चों ने अनेक धार्मिक भजनों पर मनमोहक नृत्य किया। बजे कुंडलपुर मे बधाई, भजन को विशेष रूप से सराहा गया | बच्चों द्वारा मंदिर में ही निकाली गयी महावीर भगवान की लघु रथयात्रा ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में आनंद के चरमोत्कर्ष पर बालक महावीर को पालना झुलाया गया। पहले पालना झूलाने का सौभाग्य जितेंद्र जैन व सौरभ जैन को प्राप्त हुआ तथा भगवान के माता पिता बनने का सौभाग्य प्रवीण जैन ठेकेदार परिवार को प्राप्त हुआ।
उपहार वितरण रामकुमार विवेक जैन द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे रश्मि जैन, डिंपल जैन, नीतू जैन, अर्चना जैन, वरदान जैन, सुभाष जैन, अशोक जैन, राजकुमार जैन, हंस कुमार जैन, अमित जैन, प्रमोद जैन, सुधीर जैन, अंकुर जैन आदि उपस्थित थे।