भारतीय वैश्य परिवार महासंघ ने टटीरी मे दूसरी बार सभासद बनने पर राजीव गोयल किए सम्मानित

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत | भारतीय वैश्य परिवार महासंघ की टीम ने अग्रवाल मंडी टटीरी के वार्ड 6 से दूसरी बार निर्वाचित राजीव गोयल को बधाई दी व सम्मानित भी किया।
संगठन की पूरी टीम के सदस्यों एवं टटीरी वैश्य समाज के गणमान्यों के साथ सभासद के आवास पर जाकर उन्हें विजयश्री की बधाई दी तथा फूलमाला पहनाकर, पटका ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने कहा कि, वार्ड वासियों को आशा है राजीव गोयल उनकी अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे।
संगठन के प्रदेश सलाहकार मनोज सिंघल ने भी अपने विचार व्यक्त किए |
इस अवसर पर डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी, अरूण मित्तल, मनोज सिंघल, पूर्व चेयरमैन प्रमोद गुप्ता, अशोक गोयल, राजीव गोयल, आशीष गर्ग, सुमित जैन, मुकेश गोयल, मनीष गोयल, रोहित गोयल, राममोहन गुप्ता, नितिन गुप्ता, राजीव जैन, सचिन गुप्ता, अखिल सिंघल आदि उपस्थित रहे |