हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एडीएम ने ली बैठक

कलेक्ट्रेट सभागार में आपदा मित्रों से हर घर तिरंगा फहराने की अपील की

हर घर तिरंगा अभियान को लेकर एडीएम ने ली बैठक
शामली। शनिवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर हर घर तिरंगा अभियान को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडीएम ने आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाले जनपद के 225 आपदा मित्रों को हर घर तिरंगा फहराने की अपील की। जानकारी के अनुसार शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मेरी माटी मेरा देश पर आयोजित अमृत महोत्सव के साप्ताहिक कार्यक्रम के दौरान हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर एडीएम द्वारा आगामी प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिली होने वाले जनपद के 225 चयनित आपदा मित्रों को हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गयी, साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण को भी ध्यानपूर्वक प्राप्त करने की अपील की। बैठक में एएसपी ओपी सिंह ने सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना में जनपद के चयनित आपदा मित्रों को  बेहतर तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करने व उसका जीवन में सही उपयोग करने की शुभकामनाएं देते हुए हर घर तिरंगा फहराने की अपील की गयी। कार्यक्रम में जिला आपदा विशेषज्ञ नेहा दूबे ने बताया कि पूर्व में शासन के निर्देश पर जनपद से 292 आपदा मित्रों का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण की तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। इसके अलावा द्वितीय सत्र में अन्य शेष 225 आपदा मित्रों का चयन कर 16 से 30 अगस्त के मध्य होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए आपदा मित्रों को तैयार कर भेजे जाने की कार्रवाई भी पूर्ण कर ली गयी है। कार्यक्रम में सभी आपदा मित्रों को जिला प्रशासन द्वारा एक-एक तिरंगा उपहार में देते हुए अपने घरों में लगाने के लिए अपील की गयी।