शामली। शहर के वीवी पीजी कालेज में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को लेकर रासेयो प्रथम इकाई द्वारा पोस्टर एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। जानकारी के अनुसार शहर के वीवी पीजी

कालेज में शनिवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत रासेयो प्रथम इकाई द्वारा पोस्टर व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय ‘मेरी माटी मेरा देश’ जबकि निबंध प्रतियोगिता का विषय मेरा देश मेरा अभिमान’ रहा। रासेयो प्रथम इकाई कार्यक्रमाधिकारी डा. छवि के निर्देशन में दोनों प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कार्यवाहक प्राचार्या डा. नीना छोकरा ने पोस्टर प्रतियोगिता का निरीक्षण किया तथा सभी को देश के प्रति पूर्ण निष्ठा से सभी कार्यक्रमों में भागीदारी कर राष्ट्र के प्रति सम्मान भाव रखना एवं राष्ट्र के लिए आवश्यकता पडने पर सर्वस्व समर्पण करने के लिए जागरूक किया। निर्णायक मंडल में ऋचा भारद्वाज, नारायण शामिल रहे। पोस्टर प्रतियोगिता में जेबा प्रथम, भूमि पांडे द्वितीय तथा तनुश्री धीमान तृतीय रही। दूसरी ओर श्री जैन कन्या इंटर कालेज में आजादी के अमृत महोत्सव में मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के अर्न्तगत अपाला, गार्गी, घोषा एवं मैत्रैयी सदन की छात्राओं ने देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत गीतों पर नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य एडीएम संतोष सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जनार्दन सिंह शाक्य द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर एडीएम ने देश प्रेम पर आधारित स्वरचित कविता सुना कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। वहीं जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्राओं को बताया गया कि मेरी माटी, मेरा देश एक राष्ट्रव्यापी अभियान है जिसका प्रमुख उद्देश्य मिट्टी का नमन एवं वीरों का वंदन है। कालेज प्रबंधक वीरेन्द्र कुमार जैन एवं प्रधानाचार्या डा. रुचिता ढाका ने अतिथियों का आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन चौ. मानसिंह राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य डा. अमित मलिक ने किया।