तीज महोत्सव के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाकर दिखाया हुनर का जलवा।

तीज महोत्सव के अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन छात्राओं ने विभिन्न प्रकार की कलाकृतियां बनाकर दिखाया हुनर का जलवा।

मवाना इसरार अंसारी। नगर के फलावदा रोड पर स्थित दिव्य ज्योति पब्लिक स्कूल में तीज महोत्सव के उपलक्ष में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा 4 से कक्षा 8 तक की छात्राओं  डिंपल,सना,आयुषी,सिमरन,खुशी,अलीशा,नरगिस,खुशबू,जीनत,मानवी,शिवानी,सुरैया,राधिका,आफिया,सुहानी एवम झलक आदि छात्राओं ने भाग लिया तथा सुंदर सुंदर मेंहदी लगाकर प्रतियोगिता में अपनी अपनी कला की पेशकश दी। स्कूल की प्रधानाचार्या आंचल ने सभी छात्राओं व सभी अध्यापिकाओं को तीज की बधाई दी व मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। प्रिंसिपल आंचल ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतवर्ष में तीज उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है इसी के मद्देनजर शुक्रवार को विद्यालय में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए अलग-अलग कलाकृतियां तैयार करते हुए अपनी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से मेहंदी लगाई गई। स्कूल प्रबंधन द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभा लेने वाली छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया इस दौरान विद्यालय की सभी शिक्षिकाएं मौजूद रही।