खबर का हुआ असर सलेथू गांव में हुआ दवा का छिड़काव।

खबर का हुआ असर सलेथू गांव में हुआ दवा का छिड़काव।

रमेश बाजपेई 
महाराजगंज रायबरेली। विकास क्षेत्र के ग्राम सभा सलेथू में  खबर का हुआ असर ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा में कराया दवा काछिड़काव। बता दें बीते दिवस ग्राम सभा फैली गन्दगी को लेकर ग्रामीण सौरभ त्रिपाठी व अन्य ग्रामीणों ने अधिकारियों के ऊपर यह आरोप लगाया था कि गांव में पूरी तरह से गंदगी फैली हुई है अभी तक दवा का छिड़काव नहीं हुआ है। जबकि डेंगू, मलेरिया, बुखार से ज्यादातर गांव के लोग प्रताड़ित हैं।एक दो घरों को छोड़कर सभी घरों में लोग बीमार है। लेकिन जनप्रतिनिधि व अधिकारी आंखें बंद किए हुए हैं। गांव में फैली गंदगी से मच्छर जनित रोगों का संक्रमण बढ़ रहा है इस बात को  विभिन्न समाचार पत्रों ने प्रमुखता से उठाया था खबरों के चलने के बाद ग्राम प्रधान द्वारा शुक्रवार को गांव में दवा का छिड़काव कराया गया व साफ सफाई कराई गई प्रश्न उठता है कि जब गांव के मुखिया व संबन्धित अधिकारी अपने गांव मे साफ़ सफाई पर ध्यान नहीं देंगे तो बीमारी फैलना निश्चित है। जबकि जिलाधिकारी व मूख्य विकास अधिकारी का शक्त निर्देश है कि गांवो में साफ़ सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए।