साइबर जागरुकता अभियान का परिणाम-पुलिस द्वारा ऑनलाइन ठगी के 1,41,375/- रुपये खाते में वापस कराये गये।
रमेश बाजपेई
रायबरेली। शिकायतकर्ता गण मुख्य आरक्षी अजय कुमार शर्मा पी0ए0सी0 24 BNRA मुरादाबाद वर्तमान पता ट्रेनिंग सेन्टर पी0ए0सी0 रायबरेली (1,00,375/-रुपये) अर्चना देवी पुत्र शत्रोहन कुमार निवासी डलमऊ जनपद रायबरेली (15,000/-).राहुल तिवारी निवासी शक्ति नगर थाना मिलएरिया (12,000/-).देवेश मिश्रा निवासी सलोन जनपद रायबरेली (14,000/-) द्वारा जनता दर्शन में पुलिस अधीक्षक रायबरेली के समक्ष प्रस्तुत होकर प्रार्थना पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनके खाते से रुपये निकाल लिये गये है । पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा प्राप्त प्रार्थना-पत्र के आधार पर साइबर सेल रायबरेली को तत्काल आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में प्रभारी साइबर सेल आशीष कुमार के नेतृत्व में साइबर सेल टीम द्वारा सम्बंधित बैंक से सम्पर्क करके तत्परतापूर्वक आवश्यक कार्यवाही करते हुये उपरोक्त शिकायतकर्तागण के खाते में 1,41,375/- रुपये वापस कराये गये है । शिकायतकर्ता गण ने बताया कि रायबरेली पुलिस द्वारा चलाये जा रहे साइबर जागरुकता अभियान के माध्यम से टोल फ्री नम्बर 1930 की जानकारी होने पर उन लोगों ने 1930 पर भी शिकायत दर्ज करायी थी और परिणाम स्वरुप पैसा वापस आ गया है।रायबरेली पुलिस ने आम जनमानस से अपील की है कि अपने खाते से सम्बंधित या अन्य ओ.टी.पी./ पासवर्ड आदि व्यक्तिगत/गोपनीय जानकारी किसी के साथ साझा न करें तथा लुभावने ऑफर आदि को बिना जाँचे परखे किसी लिंक या अप्लीकेशन पर भुगतान न करें, यह ऑनलाइन धोखाधड़ी तरीका हो सकता है । आप स्वयं जागरुक रहे।