प्रभारी मंत्री ने किया वन स्टाफ सेंटर का उद्घाटन

प्रभारी मंत्री ने किया वन स्टाफ सेंटर का उद्घाटन

 रमेश बाजपेई 
रायबरेली। जनपद की प्रभारी मंत्री प्रतिभा शुक्ला ने महानंदपुर में वन स्टाफ सेंटर का उद्घाटन किया।  इस केंद्र के बन जाने से पीड़ित महिलाओं को एक ही स्थान पर विधिक, आश्रय, भोजन चिकित्सा,परामर्श तथा पुलिस सुविधा उपलब्ध होगी। प्रभारी मंत्री ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। उसी के मद्देनजर वन स्टाफ सेंटर का निर्माण किया जा रहा है। प्रभारी मंत्री ने बताया कि बहुत सी महिलाओं को सामाजिक और घरेलू हिंसा का सामना करना पड़ता है। इन वन स्टॉप सेंटरों पर उन्हें न केवल सुरक्षा प्राप्त होगी बल्कि कानूनी सहायता भी प्राप्त हो सकेगी। महिलाओं से जुड़े अपराधों को लेकर सरकार बहुत ही गंभीर है। प्रदेश सरकार चाहती है कि महिलाओं से संबंधित अपराधों में कमी आए और उन्हें त्वरित न्याय मिल सके।इस अवसर पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के अतिरिक्त वन स्टाफ सेंटर के कर्मचारी गण उपस्थित रहे।