रटौल नगर पंचायत चेयरमेन पर पत्रकार को धमकाने का आरोप, धक्का देकर निकाला बाहर

रटौल नगर पंचायत चेयरमेन पर पत्रकार को धमकाने का आरोप, धक्का देकर निकाला बाहर

संवाद शशि धामा

खेकड़ा।रटौल कस्बे के एक पत्रकार ने नगर पंचायत चेयरमेन समेत 8 लोगों पर गम्भीर आरोप लगाए हैं। कोतवाली में दी तहरीर में उनसे अपनी जान को खतरा भी बताया है।

रटौल निवासी विरासत अली शुक्रवार देर शाम कोतवाली पहुंचा तथा तहरीर देकर बताया कि ,वह करीब 3.30 बजे दोपहर रटौल नगर पंचायत कार्यालय पहुंचा। वहां मौजूद चेयरमेन जुनैद फरीदी समेत 8 लोगों ने उससे गाली गलौच की। धक्का देकर कार्यालय के गेट से बाहर निकाला। आरोप लगाया कि  उन्होने जान से मारने की धमकी भी दी। 

विरासत अली ने खेकड़ा कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी से मिलकर घटना की जानकारी दी। वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उधर चेयरमेन जुनैद फरीदी ने मामले को निराधार बताया है।