नए कपड़े ,मिठाई व मोमबत्तियां बांटकर जरूरतमंदों के साथ सारथी ने मनाया दीवाली पर्व

नए कपड़े ,मिठाई व मोमबत्तियां बांटकर जरूरतमंदों के साथ सारथी ने मनाया दीवाली पर्व

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।सारथी वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में मलकपुर रोड के पास झुग्गी झोपड़ियों में जाकर जरूरतमंद लोगों के बीच उनको नए कपड़े,मिठाई व मोमबत्ती आदि देकर दीपावली की शुभकामनाएं दी व जरूरतमंद   परिवार के बीच पर्व की खुशियों में शामिल हुए।इस दौरान बच्चों के चेहरे पर खुशी अलग से ही देखने को मिल रही थी। 

सारथी की अध्यक्षा वन्दना गुप्ता ने बताया, हम सबकी मनोकामना है कि, उन जरूरतमंद परिवारों के साथ जिन्हें दो वक्त की रोटी भी बड़ी मुश्किल से मिलती है ,उनके साथ दीवाली मनाएं। ममता अरोरा ने कहा कि ,जरूरतमंद परिवार, जो अपने बारे में नहीं सोच पाते हैं ,उनके साथ भी कुछ पल खुशियों के दे सकें तथा दिवाली उनके साथ मनाएं। पारस जैन ने कहा, यह पर्व दीपों का त्योहार है, प्रेम ,खुशियाँ ओर भाईचारे का त्योहार है ।हमारा फाउंडेशन यही चाहता है कि ,सब अपने-अपने घरों में इस दिवाली पर खुशियां मिल बांट कर धूमधाम के साथ मनाएं । इस मौके पर अध्यक्ष वंदना गुप्ता ,ममता अरोरा, विकास गुप्ता ,पारस जैन आदि ने मौजूद रहकर सभी जरूरतमंद परिवारों के साथ दीवाली मनाई।