भारतीय संस्कृति में दीपावली पर त्योहारों की अनुपम श्रृंखला: मिथिलेश बंसल
दीप, रंगोली, थाल, बंदनवार व कलश सज्जा की हुई प्रतियोगिता
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।वैदिक कन्या डिग्री कॉलेज अग्रवाल मंडी टटीरी में दीपावली के उपलक्ष्य में अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें थाल सज्जा, कलश सज्जा, दीप सज्जा, रंगोली, वाल हैंगिंग, बंदनवार आदि प्रतियोगिताएं रखी गई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती मिथिलेश बंसल एवं कॉलेज प्राचार्या डॉ कमला अग्रवाल सहित सभी ने गणेशलक्ष्मी , भगवान् रामचंद्र व विष्णु जी के सम्मुख दीप जलाकर उनकी आरती उतारी व जगत कल्याण की प्रार्थना की ।प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में श्रीमती मिथिलेश बंसल, श्रीमती शिल्पा वर्मा व श्रीमती ममता आर्य रही । प्रतियोगिता में थाल सज्जा में प्रेरणा प्रथम, जाह्नवी द्वितीय रही , वहीं कलश सज्जा में प्रथम उर्वशी द्वितीय खुशी व तृतीय मोनम रही। दीपक की सज्जा में प्रथम अर्शी द्वितीय साक्षी उपाध्याय व तृतीय तनु रही। बंदनवार में प्रथम तनु , द्वितीय हिना व तृतीय स्थान नजराना को मिला। रंगोली में मुस्कान, महीन , रितिका, स्वाति ,दिशा ने पुरस्कार प्राप्त किया ।
इस अवसर पर डॉ शमा परवीन, डॉ राखी गुप्ता, डॉ निर्मला गौतम, मनीषा चौधरी श्रीमती ममता, संजय सैनी, नितिन वशिष्ठ,राम किशोर, प्रेमवती अनिल का सहयोग रहा।