दिल्ली में आयोजित नेशनल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में यश यादव ने जीता रजत पदक

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। दिल्ली के बुराड़ी में इंडियन पॉवरलिफ्टिंग फेडरेशन द्वारा आयोजित त्रिदिवसीय प्रतियोगिता में जनपद के यश यादव ने बनाए रिकॉर्ड तथा जीता रजत पदक।
दिल्ली में 7 जून से 10 जून तक हुई तीन दिवसीय नेशनल यूनीक सब जूनियर, जूनियर, पावरलिफ्टिंग और नेशनल डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में देश के 19 राज्यों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें बागपत के गांव गोना शहबानपुर निवासी यश पुत्र मुकेश यादव ने फुल पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में सब जूनियर 53 किग्रा वर्ग में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व कर बेंच प्रेस में 92.5 किग्रा, स्कॉट में 160 किग्रा और डेडलिफ्ट में 185 किग्रा वजन के साथ टोटल 437.5 किग्रा भार उठाकर दूसरा स्थान प्राप्त किया जिसपर उन्हें रजत पदक भी दिया गया । उनकी इस कामयाबी पर पूरे क्षेत्र सहित जनपद में खुशी की लहर है।