बिजरौल की मूल निवासी पूजा तोमर ने अमेरिका में मार्शल आर्ट में बनाया विश्व रिकॉर्ड, बनी वर्ल्ड चैम्पियन

भारत आने पर पूजा तोमर के स्वागत के लिए होगा भव्य आयोजन: चौ यशपाल सिंह
ब्यूरो आशीष चंद्रमौलि
बडौत। तहसील क्षेत्र के बिजरौल गाँव की पूजा तोमर ने मिक्स्ड मार्शल आर्ट में रिकॉर्ड कायम करते हुए पाया वर्ल्ड चैम्पियनशिप का खिताब। गांव सहित आसपास के जनपदों में भी पूजा तोमर की शानदार जीत पर खुशी की लहर।
मूलतः बिजरौल गाँव की निवासी तथा वर्तमान में मुजफ्फरनगर के बुढाना कस्बे की युवा खिलाड़ी पूजा तोमर अमेरिका में अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप में पहली ही फाइट जीतकर रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रही। पूजा की फाइटिंग की विडियो अब गांव के बच्चे बूढ़े व जवान बडे ही चाव से देख रहे हैं तथा खुशियां मना रहे हैं। थांबा चौधरी तथा अमर सेनानी बाबा शाहमल के वंशज चौ यशपाल सिंह के अनुसार पूजा तोमर के इंडिया में आने पर जोरदार स्वागत किया जाएगा, ऐसी बेटी पर गांव को गर्व है।
वहीं पूजा तोमर पुत्री महेंद्र सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने गांव बिजरौल के बड़े बुजुर्गों सहित युवाओं को भी थैंक यू कहते हुए गांव में शीघ्र आने तथा सभी का आशीर्वाद पाने की बात कही है। वहीं ग्रामीणों ने पूजा तोमर के जोरदार स्वागत के लिए कोई कोर कसर न छोडे जाने की बात कही है।