उप्र माशिसंघ की जनपद कार्यकारिणी का चुनाव 14 जनवरी को

उप्र माशिसंघ की जनपद कार्यकारिणी का चुनाव 14 जनवरी को

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेशीय संरक्षक मण्डल सदस्य स्वराज पाल दुहूण व जिला त्री श्रीमती सुलेखा जैन ने संयुक्त विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि, प्रदेशीय नेतृत्व की ओर से बुलंदशहर निवासी प्रदेश मंत्री सुन्दर पाल यादव को चुनाव अधिकारी के रुप में नियुक्त किया गया है। वे 14 जनवरी को नगर की आवास विकास कालोनी स्थित स्टडी पाइन्ट लाइब्रेरी में अपराह्न 1-45 बजे जनपदीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न करायेंगे। 

कार्यकारिणी के चुनाव में मतदाता के रुप में जनपद पदाधिकारियों की सूची यद्यपि उप्र माशिसंघ के बागपत वाट्सऐप ग्रुप पर प्रकाशित कर दी गई है;फिर भी चुनाव कार्यालय पर भी चस्पा करा दी जावेगी। बताया कि ,पूर्व में स्थगित जनपदीय सम्मेलन की तिथि भी इसी सदन द्वारा निर्धारित की जाएगी।