विवाहिता की सूचना पर आए मायके वालों ने की मारपीट,विडियो वायरल, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

विवाहिता की सूचना पर आए मायके वालों ने की मारपीट,विडियो वायरल, पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।स्थानीय पुलिस ने सोमवार को सोशल मीडिया पर मारपीट की  वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए मुकदमा दर्ज किया तथा वीडियो के आधार पर पहचान कर दो महिलाओं सहित 4 को हिरासत में लिया तथा बाद में उनमें से एक को गिरफ्तार किया।

 

थाना प्रभारी नितिन पांडेय ने बताया कि, सोमवार को क्षेत्र के शबगा गांव में पति पत्नी मे किसी बात को लेकर विवाद हो गया था ,जिसमें पत्नी ने अपने मायके वालों को फोन कर दिया था। मायके वाले शबगा पहुंचते ही युवक के साथ गाली गलौज एवं मारपीट करने लगे । इस मामले में किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी । पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

 वायरल वीडियो में शामिल लोगों की पहचान करते हुए पुलिस ने प्रदीप धर्मवीर बबली सीमा निवासी सिंभालखा हरियाणा को हिरासत में लिया तथा बाद में प्रदीप को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया शुरू कर दी।