रिवाल्वर दिखाते हुए युवक का फोटो वायरल, पुलिस जांच शुरू
ब्यूरो डा योगेश कौशिक
बागपत । सोशल मीडिया पर रिवाल्वर लिए युवक का फोटो वायरल हो रहा है, जिसमें युवक हाथ में रिवाल्वर दिखाते नजर आ रहा है |वायरल हुए फ़ोटो को देख हरकत में आई सिंघावली अहीर थाना पुलिस फ़ोटो के आधार पर युवक की खोजबीन में लगी ।
सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो खिंचवाकर वायरल करना युवाओं का शोक बन गया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की जीरो टोलरेंस के बावजूद मंगलवार को भी सोशल मीडिया पर एक युवक का रिवाल्वर हाथ मे लिया हुआ फ़ोटो वायरल हो रहा है | रिवाल्वर हाथ में लिया फ़ोटो सराय के युवक का बताया जा रहा है |
दूसरी ओर जानकरी मिली है कि, युवक के परिजन थाना क्षेत्र में राशन डीलर हैं व उपभोक्ताओं पर रोब ग़ालिब करने के लिए फ़ोटो को वायरल किया गया है या शौकिया किया गया है, यह जांच का विषय है | पता चला है कि, पुलिस को भी वायरल फ़ोटो की जानकारी मिल चुकी है तथा युवक की तलाश में जुटी हुई है |