डायल 112 के पुलिस कर्मियो को किया सम्मानित

डायल 112 के पुलिस कर्मियो को किया सम्मानित

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत। जिला जाट सभा की महिला विंग की जिलाध्यक्षा अंजू खोखर के नेतृत्व में रविवार की शाम डायल 112 की रितु यादव व उनके साथी हेड कॉन्स्टेबल ललित व पंकज को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से दीपक शर्मा, अनीता, लता चौधरी, केला देवी, अमरवीर खोखर, राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।