योगी राज में शौचालय,चारदीवारी व मुख्य द्वार विहीन प्राइमरी पाठशाला
एसडीएम के सख्त निर्देश के बाद काम होने की बढ़ी संभावना
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | कस्बे में स्थित प्राईमरी पाठशाला नंबर 1 अपनी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहा है , जिसके लिए अभिभावक सहित स्कूल की तरफ से भी शासन को पत्र लिखे जा चुके हैं, लेकिन कोई संज्ञान नहीं लिया गया | मीडिया ने भी इस स्कूल की समस्या को गंभीरता से समय समय पर उठाया। वहीं समाजसेवीे मनीष चौहान खुद जिलाधिकारी से मिलकर समस्या का निदान कराने हेतु निवेदन कर चुके हैं ,लेकिन आज तक स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है |
शनिवार को थाना दिवस में आए उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह को जब यह समस्या बताई गई ,तो वह स्वयं देखने के लिए तुरंत मौके पर पहुंचे , साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि, तत्काल प्रभाव से चारदीवारी व मुख्य दरवाजा व छात्रों के लिए शौचालय बनवाए जाएं। इस मौके पर मनीष चौहान ,सोनू रवि, सुनीता, मोनू आदि मौजूद रहे।