लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज मेरठ के स्थापना दिवस पर देहदान और नेत्रदान के लिए डेरा सच्चा सौदा को किया सम्मानित

लाला लाजपतराय मेडिकल कॉलेज मेरठ के स्थापना दिवस पर देहदान और नेत्रदान के लिए डेरा सच्चा सौदा को किया सम्मानित

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत। चिकित्सकीय पढ़ाई जारी रखने में मृत शरीर की कमी बाधा ना बने, इसके लिए संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां की प्रेरणाओं से डेरा सच्चा सौदा की ओर से अमर सेवा मुहिम चलाई जा रही है, जिसने समाज में देहदान को लेकर क्रांति ला दी है। अब डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं के साथ-साथ आमजन भी देहदान करने के लिए आगे आ रहा है। 

शनिवार को मेरठ के लाला लाजपत राय मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के स्थापना दिवस पर दीक्षान्त समारोह एवं महाविद्यालय वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डेरा सच्चा सौदा को नेत्रदान व शरीरदान के लिए समाज में जागरूकता लाने के लिए दिए गए योगदान पर सम्मानित किया गया। डेरा सच्चा सौदा को यह सम्मान प्रदेश के प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार,उत्तर प्रदेश चिकित्सा विश्वविद्यालय, सैफई के कुलपति प्रो डा पीके सिंह, मण्डलायुक्त सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी दीपक मीणा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ के कुलपति प्रो संगीता शुक्ला, प्रधानाचार्य डा आरसी गुप्ता, प्रमुख अधीक्षक डा धीरज राज एवं एकेडमिक अवार्ड कमेटी इंचार्ज डा गौरव गुप्ता द्वारा प्रदान किया गया। सम्मान में प्रशंसा पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जनपद के बरनावा आश्रम के सेवादारो ने समाज और राष्ट्र की सेवा में हमेशा आगे रहने के लिए गुरु की शिक्षा, प्रेरणा और निर्देश का सहर्ष अनुपालन बताया |

बता दें कि गुरुजी की शिक्षाओं पर चलते हुए 1 लाख 44 हजार 323 लोगों ने नेत्रदान व 1 लाख 21 हजार 511 लोगों ने मरणोपरांत शरीरदान करने का संकल्प ले रखा है। वहीं 2008 से 2022 तक 17735 डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु नेत्रदान कर चुके हैं। वहीं 1645 लोग देश के विभिन्न प्रांतों के अलग-अलग मेडिकल कॉलेजों में मरणोपरांत शरीरदान कर चुके हैं। सभी मेडिकल कॉलेज इस क्रांति के लिए गुरु संत डा गुरमीत राम रहीम सिंह इन्सां का बारंबार आभार जताया है |