स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपतराय की जयंती पर रक्तदान शिविर, 28 ने किया रक्तदान
![स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला लाजपतराय की जयंती पर रक्तदान शिविर, 28 ने किया रक्तदान](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63d5451f1eb1d.jpg)
•प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को 3 माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए, डॉ एसके चौधरी
••टाटा मोटर्स के नीरज कपूर व शालिनी कपूर ने रक्तदान किया,
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत |स्वतंत्रता आंदोलन में अमर शहीद लाला लाजपत राय की जयंती के अवसर पर इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी बागपत, लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी वन एवं टाटा सर्वे के संयुक्त तत्वाधान में ओम साईं राम टाटा मोटर्स काठा में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया | शिविर का उद्घाटन जिला संयुक्त अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके चौधरी ने फीता काटकर किया और कहा कि, सभी स्वस्थ 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच के स्वस्थ स्त्री पुरुषों को प्रत्येक 3 माह में रक्तदान अवश्य करना चाहिए ,इससे मानव जीवन की रक्षा होती है |
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ सत्यपाल सिंह के प्रतिनिधि ठा प्रदीप सिंह ने कहा कि ,रक्तदान कर जीवन देने वाले देवदूत होते हैं | इस पुनीत आयोजन के लिए संयोजक ला अभिमन्यु गुप्ता को साधुवाद देते हुए कहा कि ,आप क्षेत्र में सामाजिक कार्यों के अग्रदूत हैं |
इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं रेडक्रॉस के प्रभारी डॉ एमएम भदोरिया ने कहा, रेड क्रॉस आंदोलन विश्व में सेवा कार्यों के लिए प्रतिबद्धता से कार्य कर रहा है | रक्त बैंक के प्रभारी डॉ रवि कांत शुक्ला ने सभी रक्त दाताओं को बधाई दी |
कार्यक्रम के संयोजक अभिमन्यु गुप्ता ने बताया ,रक्तदान शिविर में सर्वप्रथम बागपत व्यापारी संघ के अध्यक्ष मनोज गोयल ने रक्तदान किया ओम साईं राम टाटा मोटर्स के स्वामी नीरज कपूर एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती शालिनी कपूर ने रक्तदान कर मिसाल पेश की |रक्तदान करने वालों में नीतू कुमार वर्क्स मैनेजर अरुण कुमार असिस्टेंट मैनेजर मोहित चौधरी मैनेजर अकाउंट हिमांशु असिस्टेंट सीआरओ प्रमुख रहे | रक्तदान शिविर में रक्त बैंक तीन प्रभारी केएल भारती टीएन भास्कर प्रवीण कोहली एवं प्रीति वर्मा अमित कुमार योगेश कुमार के सहयोगियों ने 28 स्त्री पुरुषों का रक्तदान लिया |