विडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गांजा तस्कर पति पत्नी को किया गिरफ्तार,जेल भेजा

विडियो वायरल होने के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने गांजा तस्कर पति पत्नी को किया गिरफ्तार,जेल भेजा

संवाददाता सीआर यादव

 अमींनगर सराय। सिंघावली क्षेत्र में महिला गांजा तस्कर का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई। बरसिया गांव निवासी दंपति को एक किलो गाँजे के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ,जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

मंगलवार को सिंघावली अहीर क्षेत्र के ग्राम बरसिया निवासी महिला का घर से ही गांजा बेचने का वीडियो वायरल हुआ था ,जिसे पुलिस ने संज्ञान लेते हुए बरसिया निवासी हसन व उसकी पत्नी तबस्सुम को एक किलो 200 ग्राम अवैध गाँजे के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने पकड़े गये दंपति को एनडीपीएस में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को जेल भेज दिया गया।