60 हजार बच्चों को कृमि मुक्ति अभियान के अन्तर्गत खिलाई जाएगी दवा ,आंगनबाडी ने लिया प्रशिक्षण

60 हजार बच्चों को कृमि मुक्ति अभियान के अन्तर्गत खिलाई जाएगी दवा ,आंगनबाडी ने लिया प्रशिक्षण

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा | ब्लाक क्षेत्र में दस फरवरी को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर स्कूलों व आंगनबाडी केन्द्रों पर बच्चों को कीडों की दवा खिलाई जाएगी। बुधवार को सीएचसी पर जिला कोर्डिनेटर की टीम ने आंगनबाडियों को प्रशिक्षण दिया।

सीएचसी अधीक्षक डा अरविंद मलिक की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में जिला कोर्डिनेटर कलीम ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि संक्रमण के कारण पेट में उत्पन्न होने वाले कीड़े को मारने की जानकारी दी। वहीं कृमि संक्रमण के कारण बच्चों में खून की कमी आना, भूख न लगना, कमजोरी एवं बैचेनी महसूस होना, पेट दर्द, उल्टी-दस्त, वजन में कमी एवं कुपोषण जैसी बीमारियों की रोकथाम की जानकारी दी। 

बताया कि दस फरवरी को ब्लाक क्षेत्र में 1 से 19 साल के 60 हजार से अधिक बच्चों, किशोर, किशोरियों को को कृमि नाशक टेबलेट खिलाई जाएगी। प्रशिक्षण में आरबीएसके की डा दीप्ति चौधरी, संदीप संधु, पंकज जोशी, शिवशरण आदि शामिल रहे।