सांसद श्याम सिंह यादव ने शूटर दादी प्रकाशी से लिया आशीर्वाद
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | यूपी राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष व जौनपुर के सांसद श्याम सिंह यादव ने शनिवार को जौहड़ी गांव में वयोवृद्ध शूटर दादी प्रकाशी तोमर के घर पहुंचकर आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने दादी के साथ अनुभव भी साझा किए तथा कहा कि ,दादी युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत हैं तथा निशानेबाजी की प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता।
इस दौरान इंटरनेशनल शूटर सीमा तोमर, रामबीर सिंह, प्रमोद कुमार, सचिन तोमर आदि मौजूद रहे तथा कहा कि, जनपद ही नहींं आसपास के प्रांतों में भी दादी से प्रेरणा लेकर बहुत से निशानेबाजों ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति अर्जित की है।