नवरात्रि के व्रत व पारणा निर्विघ्न संपन्न होने पर गरबा व डांडिया नृत्य, खेले गए खेल
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत। नवरात्रि व्रत, उपासना के श्रद्धा पूर्वक संपन्न होने पर महिलाओं ने गाए मंगलगीत, देवी के प्रति किया आभार व्यक्त और उनके सम्मुख अपनी मानसिक प्रसन्नता की अभिव्यक्ति के लिए किया डांडिया नृत्य।
नेहरू रोड स्थित जिंदल निवास पर पूजा जिंदल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में महिलाओं ने नवरात्रि उपवास के दौरान अपने अनुभवों को साझा किया, माता रानी के प्रति आभार व्यक्त किया तथा मंगलगीत गाते हुए माता रानी से उपवास के लिए भावना और शक्ति बनाए रखने की कामना की गई।
इस अवसर पर अपनी खुशी का इजहार डांडिया एवं गरबा नृत्य करते हुए मैय्या को रिझाने में खूब धमाल मचाया।इस कार्यक्रम मे विभिन्न प्रकार के गेम व डांस प्रतीयोगिता का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम मे नेहा गोयल. पूजा जिंदल रेणुका जैन आरती. अमिता मित्तल स्वीटी जिन्दल अनीता जैन झलक जैन,ख़ुशी, मीनाक्षी पूनम जैन रचना जैन रेनू गर्ग. रिद्धि जैन रेनू जैन शुभ आदि ने भाग लिया । प्रतियोगिता में पूनम जैन प्रथम अनीता जैन सैकिंड, स्वीटी जिंदल तृतीय एंव नेहा गोयल चतुर्थ स्थान पर रही।