सैंट आरवी के प्रतिभाशाली बच्चों ने नवरात्रि और दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में किए प्रेरक कार्यक्रम

सैंट आरवी के प्रतिभाशाली बच्चों ने नवरात्रि और दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में किए प्रेरक कार्यक्रम

संवाददाता डॉ अरुण राठी

बड़ौत ।सेंट आरवी कॉन्वेंट स्कूल में अनेक रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों से छात्र छात्राओं ने दशहरा पर्व के सामाजिक और धार्मिक महत्व को साकार किया l कार्यक्रम में समाज सेवी अनुराग जैन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे l

इस दौरान माजसेवी अनुराग जैन, विद्यालय की निदेशिका श्रीमती चारू जैन, प्रधानाचार्य पंकज शर्मा तथा शिक्षा निदेशक निर्दोष शर्मा ने सामूहिक रूप से माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l समारोह में कक्षा नर्सरी से लेकर बारहवीं तक के बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया l शान्वी, शौर्य, विशाल, गुंजन तथा वंशिका ने डांडिया दमादम नाच रोज, गीत पर अपने नन्हे मुन्ने कदमों से धमाल मचाया l नगाड़ा संग ,ढोल बाजे गीत पर माही, त्रयम्बिका, दर्पण, अर्चना, रिया आदि ने अपनी प्रतिभा से दर्शकों को हैरान कर दिया l

सूर्यांशु, आयुष, कार्तिक, नव्या कार्णीक, अंशिका, प्रेक्षा व एंजेल ने रामायण पर आधारित लघु नाटिका के द्वारा दर्शाया कि ,हमेशा सत्य और धर्म की जीत होती है l बुराई कितनी भी बड़ी हो, लेकिन अच्छाई से हमेशा छोटी ही होती है l गीतांजलि, इशिका सृष्टि व आराध्या ने नवरात्रि के उपलक्ष्य में मां दुर्गा के नौ रूपों का महत्व दर्शाया lनिदेशिका श्रीमती चारू जैन ने सभी को नवरात्रि तथा दशहरे की पूरी जानकारी देते हुए समझाया कि ,प्रत्येक पर्व हमें एक सकारात्मक संदेश देता है l हमें अपने पर्व के अंदर दिए हुए संदेशों को अपने जीवन में उतार लेना चाहिए l

 

प्रधानाचार्य पंकज शर्मा ने इस पर्व का महत्व समझाते हुए बताया कि, दशहरे का उत्सव शक्ति का समन्वय बनाने वाला उत्सव है l यह दिन मांगलिक कार्यक्रमों के लिए बेहद शुभ माना जाता है l शिक्षा निदेशक निर्दोष शर्मा ने भगवान राम के चरित्र का उल्लेख करते हुए कहा कि, हम भगवान राम के जीवन से किसी एक प्रेरणादाई विचार को अपने अंदर उतार लें, तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा l 

कार्यक्रम को पर्व के अनुकूल जीवंत बनाने में सीमा शर्मा, कशिश जैन, ऋतिका तोमर, तनु राणा, पिंकी जैन रितिका जैन, रीना गोस्वामी, रश्मि तोमर, साक्षी पँवार, वैशाली राणा, वर्णिका जैन, प्रियता कटारिया, बेबी आर्य, मिनी नागपाल, अंजना, कीर्ति शर्मा, नमन जैन, सागर गर्ग, ईशान नागपाल, संदीप कुमार, मोहनवीर उज्जवल, हिमांशु, सीमान मिर्जा, दीपा तोमर, प्रियांशी चौहान आदि का सहयोग रहा l