कलेक्ट्रेट स्थित लोकमंच सभागार में ब्राह्मण कल्याण आयोग की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना संपन्न

कलेक्ट्रेट स्थित लोकमंच सभागार में ब्राह्मण कल्याण आयोग की मांग को लेकर एक दिवसीय धरना संपन्न

••जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

••ब्राह्मण समाज के 84 चौधरी सहित थांबा चौधरियों, वकील, प्रोफेसर, डाक्टर व प्रधानाचार्य आदि धरने में हुए शामिल

संवाददाता नीतीश कौशिक

बाग़पत।अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महा सभा द्वारा ब्राह्मण स्वाभिमान की रक्षा हेतु दिया गया कलक्ट्रेट पर विशाल धरना । प्रदेश व देश में ब्राह्मणों की होती जा रही दयनीय दशा पर की गई चिंता व्यक्त। प्रदेश व केंद्र सरकारों पर लगाया ब्राह्मणों की उपेक्षा का आरोप। 

कलेक्ट्रेट स्थित लोकमंच सभागार में आयोजित ब्राह्मण स्वाभिमान रक्षा की हुंकार हेतु आयोजित विशाल धरने की अध्यक्षता 84 देश खाप चौधरी सुभाष शर्मा ने की ।संचालन अनिल शर्मा व पंकज शर्मा ने संयुक्त रूप से किया । धरना स्थल पर वक्ताओं ने देश व प्रदेश में आर्थिक व सामाजिक क्षेत्र में ब्राह्मणों की उपेक्षा, रोजगार का अभाव, चलाई जा रही योजनाओं में पात्र होने के बावजूद लाभान्वित न किए जाने से ब्राह्मणों में निराशा और दुर्दशा, सभी के लिए चिंता का विषय है। ब्राह्मणों की सभी क्षेत्रों में उपेक्षा का अध्ययन और समाधान के लिए प्रदेश में ब्राह्मण कल्याण आयोग का गठन करने की प्रमुख मांग की गई। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया, जिसमें ब्राह्मण कल्याण आयोग के अविलंब गठन किए जाने,भगवान परशुराम जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने, जनपद बागपत के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थल खेड़ा परशुराम मंदिर को कॉरिडोर मैं शामिल किया जाने की मांग सहित युवाओं के लिए शिक्षा और रोज़गार के बेहतर अवसर मुहैया कराने की मांग की गई है।

इस अवसर पर सुशील मऊ, सतीश कौशिक बसी , जगबीर शर्मा , हरिओम चौधरी ,ओमकार दत्त शर्मा, अमित भारद्वाज, रमेश शर्मा, मा राम किशोर शर्मा, योगेश शर्मा सुदेश शर्मा पुष्पेंद्र शर्मा सचिन प्रधान कालीचरण शर्मा, सतवीर दीक्षित , अनिल वशिष्ठ , महिला जिलाध्यक्षा रेखा शर्मा, रामकुमार शर्मा युवा जिलाध्यक्ष, राजेंद्र शर्मा राधेश्याम शर्मा गुल्लू विनोद शर्मा माठा, राजपाल शर्मा जागोस, राजपाल शर्मा वात्सायन, अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष डॉ सुरेश कौशिक, राधेश्याम शर्मा, देवेंद्र शर्मा, पंकज सोंटी, मंगल सेन शर्मा, शिवकुमार शर्मा तितरोदा,, डॉ दीपक शर्मा, मा सतपाल शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा व महामंत्री आ राजेश शर्मा, राष्ट्रीय महामंत्री सुधीर कान्त शर्मा, शिवमोहन भारद्वाज, राष्ट्रीय युवा संरक्षक अंकित मदन शर्मा, अनुज भारद्वाज,पवन शर्मा किरठल आदि मौजूद रहे। इस दौरान जिलाधिकारी ने धरनास्थल पर पहुंचकर धरने के आयोजक व ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा व अन्यों से हस्ताक्षरित तथा राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन लिया।