राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय प्रभारी प्रो अजेंद्र कुमार मलिक द्वारा ग्वालीखेडा कालेज में छात्रों से संवाद

राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के क्षेत्रीय प्रभारी प्रो अजेंद्र कुमार मलिक द्वारा ग्वालीखेडा कालेज में छात्रों से संवाद

••शिक्षा के द्वारा उज्ज्वल भविष्य से संबंधित छात्रों की जिज्ञासाओं का हुआ समाधान

•• करियर की ऊंची उड़ान के लिए मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रम

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जनपद के ग्वालीखेडा स्थित मां अम्बा बालिका डिग्री कालिज में उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के प्रो एवं क्षेत्रीय प्रभारी डॉ अजेन्द्र कुमार मलिक ने नामांकन अभिप्रेरण अमियान के तहत विद्यार्थियों को किया प्रेरित। 

इस दौरान डॉ अजेन्द्र कुमार मलिक विद्यार्थियों मिले और उनको गणित की उपयोगिता के विषय में बताया, वहीं विद्यार्थियों ने अपनी जिज्ञासा भी उनके सम्मुख रखी , जिनको डॉ मलिक ने शांत व सरल शैली में उत्तर देते हुए संतुष्ट किया । अपने संबोधन में डॉ अजेन्द्र कुमार मलिक ने कहा कि ,उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के अनेक कोर्सों में से कोई भी कोर्स चयन कर अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकते हैं । कालिज प्रबन्धक ब्रजपाल सिंह शास्त्री ने भी विद्यार्थियों को संबोधित किया।कालिज प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता पुट्ठी ने डॉ मलिक का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर ब्रजपाल सिंह शास्त्री, डॉ रवि पंवार, प्राचार्य डॉ राजीव गुप्ता, प्रधानाचार्य देशपाल सिंह तोमर, डॉ शबाना, डॉ गीता, डॉ संजीव कुमार, डॉ अश्विनी मोघा, डॉ कविता, डॉ योगेश कुमार, मनीषा, नीतू पंवार आदि उपस्थित रहे।