पालिका परिषद् में भ्रष्टाचार व नियम विरुद्ध के ठेके का आरोप , कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी

पालिका परिषद् में भ्रष्टाचार व नियम विरुद्ध के ठेके का आरोप , कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर पालिका परिषद् में भ्रष्टाचार की शिकायत करते हुए नगर पालिका परिषद के सभासदों ने एक बार फिर धरना देकर पालिका के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने की मांग की | कार्रवाई न होने पर आत्मदाह की दी चेतावनी |

 नगर पालिका परिषद के निवर्तमान सभासद ललित जैन श्रीमती रेणु तोमर नगेन्द्र तोमर आशुतोष तोमर अन्य पूर्व सभासदों ने धरना देते हुए कार्रवाई नहीं होने पर आत्मदाह की चेतावनी दी | नि सभासद रेणु तोमर ने कहा कि भ्रष्टाचार की शिकायत पर महीनों से कोई कार्रवाई अभी तक नहीं की गई है, अभी भी इंतजार है, लेकिन देरी की गई तो आत्मदाह करने पर मजबूर हो जाएंगे |

 सभासदों का आरोप है कि ,नगर पालिका परिषद् द्वारा कूड़ा प्लांट में करोड़ों रुपए की हेराफेरी जेसीबी मशीन में करीब 12,00000 की मरम्मत का कार्य ,सफाई विभाग में पुराने वाहनों में और नए वाहनों में करोड़ों रुपए के राजस्व की हानि शहर के यूनीपोल हार्डिंग का ठेका 10 वर्ष के लिए दिए जाने के खिलाफ भी कार्यवाही करने की मांग की गई, लेकिन उच्च अधिकारियों द्वारा नगर पालिका परिषद में कोई कार्रवाई नहीं किए जाने पर धरना स्थल पर आक्रोश जताया गया | भ्रष्टाचार की शिकायत सभासदों ने एडीएम जिलाधिकारी व प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है नगर विकास मंत्री को भी शिकायत भेजी गई , किंतु इंतजार के बाद फिर से धरने पर बैठना पड़ा |