मनीष हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों के नाराज परिजनों ने सैकड़ो लोगों के साथ थाने का घेराव किया
पुलिस पर झूठे फसाने का आरोप
थानाभवन- मनीष हत्याकांड के खुलासे को लेकर पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए लोगों के नाराज परिजनों ने सैकड़ो लोगों के साथ थाने का घेराव करते हुए पुलिस पर अपने लोगों को हत्याकांड में झूठा फसाने का आरोप लगाया। घंटो तक थाने में धरना किया। थाना प्रभारी द्वारा आश्वासन के बाद लोग शांत हुए।
6 फरवरी की देरशाम थानाभवन के महमूद गढ़ के जंगल में रमेश चंद्र की ट्यूबवेल पर पड़े गोबर के ढेर में एक लाश मिली थी। जिसकी पहचान मनीष पुत्र कल्लू कस्बा थानाभवन के रूप में हुई थी। इसको लेकर पुलिस हत्याकांड के खुलासे का प्रयास कर रही है। वहीं हत्याकांड को लेकर किसान परिवार के अनुज, रमेश, किरण पाल, पंकज, अंकुर, मोनू उर्फ मनोज, तुषार नाबालिग 14 वर्ष, सुदेश रानी,कुसुम एवं नमन को पुलिस ने हिरासत में ले रखा है और पूछताछ कर रही है। रविवार दोपहर बाद सैकड़ो की संख्या में महिलाएं व पुरुष कुछ जनप्रतिनिधियों के साथ थाने में पहुंचे और पुलिस वालों पर मनीष हत्याकांड को जबरन कबूल वाने का आरोप लगाया। नाराज लोगों का कहना है कि उनके परिजनों को पुलिस ने पिछले कई दिनों से हिरासत में ले रखा है। जिनमें से एक नाबालिग भी है और दो महिलाएं भी हैं। आरोप है कि पुलिस उनके परिवार वालों को जबरन थर्ड डिग्री दे रही है और यह कह रही है कि हत्याकांड कबूल कर लो नहीं तो सभी को जेल भेजा जाएगा। इसी बात की चिंता से परिवार वालों का सब्र टूट गया और रविवार को थाने पर धरना प्रदर्शन करने व अपनी बेकसूर लोगों को छुड़वाने के लिए पहुंच गए। थाने पर आए सैकड़ो लोगों को देखकर पुलिस के हाथों पैर फूल गये और पुलिस ने समझा बुझाकर लोगों को शांत किया। वहीं सूचना पर क्षेत्राधिकारी श्रेष्ठा ठाकुर भी थाने पहुंची। उन्होंने भी मामले की जानकारी ली। थाने पर पहुंचे शामली रालोद के पूर्व जिला अध्यक्ष मुकेश सैनी का कहना है कि मनीष हत्याकांड में पुलिस अपनी बनाई गई थ्योरी को लेकर उनके लोगों को फसाना चाहती है और कई दिनों से पूछताछ के नाम पर हिरासत में बैठा रखा है। वह चाहते हैं कि कोई भी निर्दोष जेल न जाए और अगर कोई दोषी है तो उस पर कार्रवाई हो ओर सबूत के साथ हम लोगों को भी संतुष्ट किया जाए। सपा नेता वतन सिंह सैनी ने कहा की पुलिस अपनी बनाई गई मनगढ़ंत थ्योरी के हिसाब से हत्याकांड में उक्त लोगों को फसाना चाह रही है जो बिल्कुल भी जायज नहीं है। पिछले कई दिनों से परिवार के सभी लोगों को पूछताछ के नाम पर हिरासत में लेकर उत्पीड़न किया जा रहा है और थर्ड डिग्री दी जा रही है। जो बिल्कुल नाजायज है। पुलिस के पास हत्याकांड के खुलासे के लिए पर्याप्त व कोई ठोस सबूत नहीं है। वह जबरन हत्याकांड को कबूलवाना चाहती है। वही इस मामले में थानाभवन थाना प्रभारी सतीश कुमार ने 24 घंटे का समय परिजनों से मांगा है उनका कहना है कि हत्याकांड का जो भी दोषी है सबूत के साथ वहीं जेल जाएगा किसी भी निर्दोष पर कार्रवाई नहीं होगी। थाने पर पहुंचने वालों में देशपाल सैनी, सुरेश सैनी, अनमोल गर्ग, मुकेश सैनी, मैनपाल सैनी, वतन सिंह सैनी, पूर्व चैयरमेन संजय शर्मा, विनोद कुमार सैनी, संजीव सैनी आदि सैकड़ो लोग शामिल रहे।