चित्रकूट जिला बार एसोसिएशन का चुनाव विवादों में, अध्यक्ष अशोक गुप्ता पर गंभीर आरोप।
चित्रकूट। जिला बार एसोसिएशन कर्वी का वार्षिक चुनाव विवादों में घिर गया है। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश द्वारा रोक लगाने के बावजूद एल्डर्स कमेटी और चुनाव कमेटी ने नियमों को ताक पर रखकर चुनाव प्रक्रिया पूरी कराई। अधिवक्ताओं ने नव निर्वाचित अध्यक्ष अशोक गुप्ता पर गंभीर आरोप लगाते हुए मतदाता सूची में गड़बड़ी और अनियमितताओं की शिकायत की है।
बार काउंसिल ऑफ यूपी ने अधिवक्ताओं की शिकायत पर चुनाव प्रक्रिया पर रोक लगाई थी, लेकिन इसके बावजूद मतगणना कराई गई। अधिवक्ताओं के कड़े विरोध के चलते नव निर्वाचित अध्यक्ष को जीत का प्रमाण पत्र नहीं दिया गया। नाराज अधिवक्ताओं ने बार संघ कार्यालय में ताला लगा दिया, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई।
बार काउंसिल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एल्डर्स कमेटी और चुनाव
कमेटी के आठ अधिवक्ता सदस्यों की प्रैक्टिस पर रोक लगा दी है। अधिवक्ताओं ने आरोप लगाया कि चुनाव में मतदाता सूची में हेरफेर और अन्य अनियमितताएं की गईं, जिससे निष्पक्ष चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े हो गए हैं।
मामले को लेकर अधिवक्ता समुदाय में आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने जल्द ही निष्पक्ष जांच और उचित कार्रवाई की मांग की है। यह मामला जिला न्यायालय परिसर में चर्चा का मुख्य विषय बना हुआ है।