पौष सोमवती अमावस्या: लाखों श्रद्धालुओं ने कामतानाथ भगवान के चरणों में नवाया शीश, जिलाधिकारी और चिकित्साधिकारी ने किया प्रसाद वितरण।

पौष सोमवती अमावस्या: लाखों श्रद्धालुओं ने कामतानाथ भगवान के चरणों में नवाया शीश, जिलाधिकारी और चिकित्साधिकारी ने किया प्रसाद वितरण।

चित्रकूट। धर्मनगरी चित्रकूट में सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का सैलाब उमड़ा। भगवान कामतानाथ की पूजा-अर्चना के साथ परिक्रमा मार्ग में भक्ति और सेवा का अद्भुत समन्वय देखने को मिला। इस पावन अवसर पर जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. तनुषा टीआर ने स्वयं भंडारे में प्रसाद वितरित कर श्रद्धालुओं की सेवा में सहभागिता की।

सुबह कामतानाथ भगवान की विधिवत पूजा-अर्चना के बाद जिलाधिकारी और उनकी टीम ने मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा, सफाई और पेयजल जैसी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि अमावस्या मेले में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तत्परता से जुटा हुआ है। परिक्रमा मार्ग में लगाए गए भंडारों और प्रसाद वितरण केंद्रों का संचालन सुचारु रूप से किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा, "चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र में आने वाले हर श्रद्धालु की सुविधा और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है। मेला क्षेत्र में सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का विशेष ध्यान रखा गया है।"

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश चंद्र निगम, उपनिदेशक कृषि राजकुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालजी यादव, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक शिवा कुमार, और सभासद अरुण कुमार त्रिपाठी सहित कई अधिकारी और स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

कामदगिरि परिक्रमा में भक्ति की गूंज के बीच, श्रद्धालु भगवान के दर्शन के साथ जिलाधिकारी और उनकी टीम की सेवा भावना से भी अभिभूत हुए। मेला क्षेत्र में सुरक्षा और सफाई के लिए तैनात कर्मियों को मुस्तैदी से काम करने के निर्देश दिए गए।

चित्रकूट की पावन भूमि पर उमड़ा यह भक्तिपूर्ण जनसैलाब न केवल आस्था का प्रतीक था, बल्कि प्रशासन और श्रद्धालुओं के बीच बेहतर सामंजस्य का अद्भुत उदाहरण भी प्रस्तुत करता है।