चित्रकूट में धोखाधड़ी से वसीयत कराए जाने का मामला, बेटी ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।

चित्रकूट में धोखाधड़ी से वसीयत कराए जाने का मामला, बेटी ने आरोपी के खिलाफ की कार्रवाई की मांग।

चित्रकूट: मां की जमीन की वसीयत धोखाधड़ी से कराए जाने का मामला सामने आया है, जब एक बेटी ने अपने चचेरे भाई पर आरोप लगाया कि उसने उसकी मृत मां की वसीयत फर्जी तरीके से अपने नाम करवा ली। यह घटना महोबा जिले के राजेन्द्र नगर कबरई की निवासी सीता विश्वकर्मा की है, जिन्होंने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।

सीता विश्वकर्मा ने पत्र में बताया कि उनकी मां रामबाई का निजी मकान शिवरामपुर में स्थित था और उनकी मां का निधन 8 जुलाई 2024 को हो गया। बीते दिनों जब सीता अपने घर लौटी, तो पाया कि उसका चचेरा भाई राधेश्याम ने उसकी मां की वसीयत धोखाधड़ी से अपने नाम करवा ली थी। राधेश्याम ने उसे घर से बाहर करने का प्रयास भी किया, जिससे सीता का विश्वास और बढ़ा कि कोई गड़बड़ी हुई है।

सीता ने इस धोखाधड़ी के खिलाफ न्यायालय में आवेदन किया और अदालत ने धारा 156(3) के तहत रिपोर्ट दर्ज करने का आदेश दिया। इसके बाद 23 दिसंबर को पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की और रिपोर्ट दर्ज कर ली। अब सीता ने आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

यह मामला एक उदाहरण बन गया है कि कैसे व्यक्तिगत धोखाधड़ी से किसी की संपत्ति और अधिकारों का उल्लंघन किया जा सकता है। इसके साथ ही यह भी दर्शाता है कि अगर हम एकजुट होकर और सही माध्यम से कदम उठाएं तो किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई संभव है।