श्री परमानन्देश्वर धाम में 9 दिवसीय शिवमहापुराण कथा का भव्य आयोजन, भक्तों में उत्साह।
चित्रकूट, कर्वी: नववर्ष और मकर संक्रांति के पावन अवसर पर श्री परमानन्देश्वर धाम महादेव मंदिर, तहसील कर्वी में 9 दिवसीय संगीतमय श्री शिवमहापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य कथा 16 जनवरी 2025, गुरुवार से 24 जनवरी 2025, शुक्रवार तक प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक होगी।
इस दिव्य आयोजन का शुभारंभ 16 जनवरी को प्रातः 11:15 बजे विशाल कलश यात्रा के साथ होगा। कलश यात्रा श्री परमानन्देश्वर धाम महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर भक्तों की भक्ति और उल्लास के साथ निकाली जाएगी। सभी माताओं-बहनों से अपील की गई है कि वे कलश यात्रा में भाग लेने के लिए अपना नारियल और कलश लेकर आएं।
कथा वाचक:
इस अवसर पर राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू (शिष्य: श्री श्री 1008 चतुर्भुज दास जी महाराज, रघुवीर मंदिर बड़ी गुफा, जानकी कुंड, चित्रकूट) अपने ओजस्वी वाणी से श्री शिवमहापुराण की कथा का वाचन करेंगे।
विशेष जानकारी:
यह आयोजन श्री लइना बाबा सरकार धाम, शिवरामपुर, उत्तर प्रदेश की विशेष अनुकंपा और तहसील कर्वी, चित्रकूट के समस्त भक्तों के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिव महिमा का प्रचार-प्रसार और भक्तों को शिव भक्ति के पथ पर अग्रसर करना है।
आमंत्रण:
श्री परमानन्देश्वर धाम के महंत श्री श्री 1008 विद्यानंद जी महाराज ने चित्रकूट व आसपास के सभी भक्तों को इस पवित्र कथा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि यह अवसर भगवान शिव की महिमा और उनके दिव्य चरित्र को सुनने और आत्मसात करने का अद्वितीय समय है।
कार्यक्रम:
कलश यात्रा: 16 जनवरी 2025, प्रातः 11:15 बजे।
कथा समय: प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक।
समापन: 24 जनवरी 2025।
महंत विद्यानंद जी का संदेश:
"यह आयोजन न केवल भक्तों को आध्यात्मिक शांति प्रदान करेगा, बल्कि शिवभक्ति के प्रति समर्पण का एक अद्वितीय अवसर भी होगा।"
अपील:
शिवभक्त इस पावन आयोजन में भाग लें और अपनी उपस्थिति से इसे सफल बनाएं।