मौनी अमावस्या पर हुए महाकुम्भ हादसे के मृतकों की सूची जारी न करने पर कांग्रेस ने की राज्य सरकार की आलोचना

••बडौत के मानस्तंभ हादसे के मृतकों व घायलों के प्रभावित परिवारों हेतु मदद की घोषणा करे योगी सरकार

मौनी अमावस्या पर हुए महाकुम्भ हादसे के मृतकों की सूची जारी न करने पर कांग्रेस ने की राज्य सरकार की आलोचना

••महामहिम राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।प्रयागराज में महाकुम्भ मेला में मौनी अमावस्या पर हुए हादसे में मारे गए लोगों एवं घायलों के नाम, संख्या एक सप्ताह बाद तक भी सार्वजनिक नहीं कर पाने को लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार की खिंचाई की है तथा कहा कि, इसकी पहल अभी तक न किए जाने से सैकड़ों प्रभावित परिवार परेशानी झेल रहे हैं। 
वहीं दूसरी ओर जनपद के बडौत शहर में जैन समाज के धार्मिक आयोजन के दौरान मान स्तंभ ‌का मंच टूटने से मृतकों एवं घायलों को अभी तक सरकार आर्थिक मदद उपलब्ध नहीं करा पाई है, जो चिंता का विषय है तथा लोगों में सरकार के प्रति आक्रोश है।

जिलाधिकारी बागपत‌ को महामहिम राज्यपाल के नाम सौंपे गये ज्ञापन में प्रयागराज के मृतकों के नाम एवं संख्या उजागर करने तथा बडौत के मानस्तंभ हादसे के मृतकों एवं घायलों को प्रदेश सरकार द्वारा शीघ्र आर्थिक मदद उपलब्ध कराने की मांग की गई है।इस अवसरों पर डा राजीव सेन, यशवीर सिंह, इमरान इदरीसी,याकूब इन्स्पेक्टर, शमीम खान,मा रविदत्त शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।