एनएसएस के स्वयं सेवकों ने सडक सुरक्षा अभियान के लिए बढाए कदम, रैली निकाली, बनाई मानव श्रृंखला और दिया प्रेरक संदेश

एनएसएस के स्वयं सेवकों ने सडक सुरक्षा अभियान के लिए बढाए कदम, रैली निकाली, बनाई मानव श्रृंखला और दिया प्रेरक संदेश

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत जनता वैदिक कॉलेज के एनएसएस के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं की रैली को एडमिन ब्लॉक के सामने से डॉ प्रताप चौधरी समन्वयक आईक्यूएसी द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया । स्वयंसेवकों तथा स्वयंसेविकाओं ने महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर मानव श्रृंखला बनाकर यातायात के नियमों के प्रति लोगों को किया जागरूक। 

इस दौरान स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने सड़क सुरक्षा से संबंधित तख्तियां ले रखी थी, जिन पर विभिन्न स्लोगन लिखे हुए थे। सभी ने सड़क सुरक्षा से संबंधित, वाहन धीमा चलाएं अपना अनमोल जीवन बचाएं, सुरक्षा नियमों का करो सम्मान ,ना होगी दुर्घटना ना होंगे परेशान आदि नारे भी लगाए। कार्यक्रम का निर्देशन डॉ मालती कार्यक्रम अधिकारी,  द्वितीय इकाई, डॉ सौरभ कुमार सिंह कार्यक्रम अधिकारी, प्रथम इकाई एवं डॉ मुकेश कुमार कार्यक्रम अधिकारी, तृतीय इकाई द्वारा किया गया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्कान, माही, तनु, शाकिबा, वीरेश, सिद्धार्थ, संदीप एवं अक्षित आदि छात्र छात्राओं का योगदान रहा।