बोर्ड परीक्षाओं हेतु डीआईओएस कार्यालय बना कंट्रोल रूम, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

बोर्ड परीक्षाओं हेतु डीआईओएस कार्यालय बना कंट्रोल रूम, जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

••परीक्षा केंद्रों के कुल1543 कैमरे हुए कंट्रोल रूम से कनेक्ट

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक

बागपत | जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पहुंचकर बोर्ड परीक्षा केंद्र के कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया जिलाधिकारी ने रटौल के परीक्षा केंद्र का सीसीटीवी फुटेज देखा , जिसके सभी कैमरे सुचारू रूप से संचालित मिले | 

जनपद में माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की बोर्ड परीक्षा हेतु जनपद में हाई स्कूल के 16086 व इंटर के 15706 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं, जबकि परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं | जनपद में बनाए गये 43 परीक्षा केंद्रों पर सभी चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं | जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक रवींद्र सिंह को निर्देशित किया कि ,जो कमियां अभी नजर आ रही हैं, उन्हें तत्काल दुरुस्त किया जाए ,बोर्ड परीक्षाएं कैमरे की निगरानी में संपन्न कराई जाएंगी।
 
बताया गया कि,जनपद में निर्धारित सभी परीक्षा केंद्रों पर लगे समस्त सीसीटीवी कैमरे स्टैटिक आईपी के माध्यम से जनपद स्तरीय कंट्रोल रूम से कनेक्ट हो चुके हैं तथा सभी केंद्रों के डीवीआर की स्टैटिक आईपी फीड करा कर राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम में भी जनपद बागपत का कंप्यूटर सेट स्थापित कर दिया गया है | कंट्रोल रूम से सभी परीक्षा केंद्रों के कुल 1543 कैमरा कनेक्ट किए गए हैं।