वाराणसी में कांस्य पदक विजेता प्रतिभावान खिलाड़ी को किसान ट्रस्ट ने किया पुरस्कृत

वाराणसी में कांस्य पदक विजेता प्रतिभावान खिलाड़ी को किसान ट्रस्ट ने किया पुरस्कृत

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को प्रतिभावान खिलाड़ी शुभम तोमर को पुरस्कृत किया गया। शुभम तोमर ने जनवरी में वाराणसी में हुई नेशनल सीबीएसई कलस्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन कर कांस्य पदक जीता था। छात्र के प्रदर्शन के आधार पर किसान ट्रस्ट दिल्ली द्वारा पुरस्कार स्वरूप पांच हजार की धनराशि का चैक भेजा गया।स्कूल निदेशक डॉ अनिल आर्य ने छात्र को चैक देकर पुरस्कृत किया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि, शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल की महत्वपूर्ण भूमिका है। प्रधानाचार्य डॉ राजीव खोखर ने कहा कि बच्चों को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना आवश्यक है।  इस अवसर पर डा. सुनील आर्य, सुशील वत्स, जितेंद्र आर्य, अमित सोलंकी, अजय कुमार, नितिन शर्मा, चंद्रवीर सिवाच, अश्वनी तोमर, ऋषिपाल सिंह आदि मौजूद रहे।