फ़जलपुर में दो दिवसीय मेला 28 से, मंदिर समिति ने की तैयारियां शुरू

फ़जलपुर में दो दिवसीय मेला 28 से, मंदिर समिति ने की तैयारियां शुरू

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | फ़जलपुर सुंदरनगर गांव के मां भगवती देवी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्र के उपलक्ष्य में दो दिवसीय मेले का आयोजन 28 मार्च को होगा। मंदिर समिति अध्यक्ष चरण सिंह शर्मा, प्रबंधक मास्टर अरुण कुमार अरोरा व ग्राम प्रधान सुधीर राजपूत की देखरेख में होने वाले मेले की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। 

इस दौरान बच्चों के मनोरंजन के लिए यहां हिंडोले , झूले आदि पहुंचने शुरू हो गए हैं। मेले में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान आदि प्रांतों से हजारों श्रद्धालु पहुंचकर माता के दरबार मे प्रसाद चढ़ाकर मन्नते पूरी करते हैं। आयोजन को लेकर समितियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंप दी गई है।