मूर्तियों की नगर परिक्रमा व प्राणप्रतिष्ठा समारोह में मंत्री, विधायक व पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद
![मूर्तियों की नगर परिक्रमा व प्राणप्रतिष्ठा समारोह में मंत्री, विधायक व पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद](https://upno1news.com/uploads/images/2023/01/image_750x_63caa4fdd9fb9.jpg)
एडीजे कानपुर अमरजीत खोखर सपत्नीक समारोह में हुए शामिल
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | कस्बे के श्री सनातन धर्म ठाकुरद्वारा मंदिर में मूर्ति पूजा व आरती के बाद भगवान शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत आकर्षक झांकियों के साथ शोभायात्रा निकाली गई |बैंडबाजे ,ढोल ,ताशा, देशभक्ति तथा शिव परिवार की विभिन्न रूपों में झांकियां निकाली गई|
मूर्तियों व झांकियों को कस्बे के श्री महाराजा अग्रसेन जूनियर हाई स्कूल गंज मंडी से आरंभ कर मुख्य बाजार के रास्ते होते हुए कस्बे की मुख्य मार्गों से निकाली गई | शोभा यात्रा नगर की परिक्रमा करते हुए श्री शिव मंदिर बस स्टैंड श्री शिव मंदिर रामलीला मैदान की परिक्रमा करते हुए वापस श्री ठाकुर द्वारा मंदिर पर पहुंचकर संपूर्ण हुई | यात्रा का आयोजन श्री सनातन धर्म ठाकुरद्वारा वैश्य अग्रवाल समाज सेवा समिति द्वारा किया गया |
इस मौके पर अमरजीत खोखर अपर जिला जज कानपुर सोनिका खोखर अपर जिला जज कानपुर मुख्य रूप से समारोह में शामिल हुए तथा न्यू श्री शिव मंदिर बस स्टैंड का जीर्णोद्धार कार्य का श्रीगणेश किया गया | दिनेश गोयल विधान परिषद सदस्य ने दीप प्रज्वलित किया |
प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे ,जबकि विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल ने भी श्रद्धा के साथ कार्यक्रम में उपस्थित रहे | इस मौके पर डीएम बागपत राजकमल यादव तथा एसपी बागपत नीरज कुमार जादौन भी मौजूद रहे |