सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे बढकर सहयोग करें बडे बुजुर्ग : सुखबीर गठीना

सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आगे बढकर सहयोग करें बडे बुजुर्ग : सुखबीर गठीना

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली | ग्वालीखेड़ा गांव में रवा राजपूत समाज की बैठक में समाज में हो रही कुरीतियां पर विचार विमर्श किया गया तथा दूर करने के लिए आगे बढकर सहयोग का आह्वान किया गया।

बैठक में रवा राजपूत संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुखबीर सिंह गठीना ने कहा कि ,समाज में नशे का प्रचलन आज युवाओं को बर्बाद कर रहा है और यह शराब प्रत्येक अपराध की जननी है। हमें समाज के युवाओं को नशे की लत से छुटकारा दिलाना होगा। 

उन्होंने कहा कि ,युवाओं को पढ़ाई लिखाई एवं जनहित के कार्यों में लगाना होगा। बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के रास्ते पर चलना होगा। आज समाज की आधी आबादी को उनका हक दिलाना होगा। सबको बुजुर्गों के सम्मान के लिए प्रेरित करना होगा। समाज में विभिन्न क्षेत्रों में पहचान बनाने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करना हम सबका दायित्व है। 

मास्टर सतेंद्र मोघा के संचालन में हुई बैठक में हरपाल सिंह, मास्टर सेवक राम, विकास, बाबूराम, रामपाल चौधरी, यशपाल निगम, विक्रम सिंह, चरण सिंह,वजयकुमार, नरेश प्रधान, ब्रजेश मोघा आदि मौजूद रहे।