मेरठ बागपत हाईवे पर ट्रेक्टर पर स्टंट का वीडियो हुआ वायरल, ट्रैक्टर को पांव से चलाता रहा युवक
संवाददाता सीआर यादव
अमीनगर सराय। सोशल मीडिया पर ट्रैक्टर पर तेज आवाज में देसी गानों की धुनों पर नाचते हुए एक युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसको लेकर तरह तरह की बातें की जा रही है | ट्रैक्टर पर स्टंट करते युवक का वीडियो सिंघावली थानाक्षेत्र का बताया जा रहा है , जिसके आधार पर पुलिस युवक की तलाश में जुट गई है।
सिंघावली थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर पर देसी गानों की धुनों पर डांस करते युवक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ,जिसमें ट्रेक्टर पर बैठा युवक तेज आवाज में देसी गानों की धुनों पर नाचते हुए नजर आ रहा है, वहीं युवक ट्रेक्टर को हाथों की बजाय अपने पैरों से चलाता नजर आ रहा है। त्तेज गति से चलता हुआ ट्रेक्टर कभी भी जान जोखिम में डाल सकता है ,जिससे कोई भी बड़ा हादसा हो सकता है।
लोगों का कहना है कि,बेपरवाह युवा अपनी जान की परवाह किये बगैर, स्टंट दिखाने से गुरेज नहींं कर रहे हैं वही ऐसे खतरनाक स्टंट का वीडियो वायरल कर दूसरों को भी हैरत में डालते हैं तथा ऐसा करने के लिए प्रेरित करते हैं | ट्रेक्टर पर स्टंट करता युवक थाना सिंघावली अहीर का ही बताया जा रहा है। थाना प्रभारी का कहना है कि, युवक की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी