घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़े, 10 घायल

घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर आधा दर्जन वाहन आपस में भिड़े, 10 घायल

संवाददाता शमशाद पत्रकार

चांदीनगर ! रटौल अंडरपास के समीप ज्यादा कोहरा होने के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर करीब आधा दर्जन वाहन एक के बाद एक आपस में भिड़ गए, जिसमें वाहनों में सवार दस से ज्यादा लोग घायल हो गए | सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया |

रटौल अंडरपास ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर रविवार की सुबह अधिक कोहरा होने के कारण हरियाणा से आ रहे एक डंपर ट्रक ने आगे चल रहे कैंटर में टक्कर मार दी ,जिसमें हरियाणा के रहने वाले कलाम पुत्र निशार ने बताया कि वह अपने साथी जमशेद और राजू के साथ कैंटर में मुर्गी लेकर गाज़ीपुर गाजियाबाद जा रहे थे कि, पीछे से आ रहे अमृतसर से कार सवार छोटेलाल अपने परिवार के साथ प्रतापगढ़ जा रहे थे ,उनकी कार भी कैंटर में घुस गई | इस हादसे में पानीपत से धागा लेकर पिलखवा जा रहे रायबरेली निवासी पिंटू का कैंटर क्षतिग्रस्त हो गया और धागा पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बिखर गया |

वहीं दो कारें भी कोहरे के कारण वाहनों में जा घुसी जिसमें गीता विनोद युवराज समेत 10  से ज्यादा लोग मामूली रूप से घायल हो गए | वाहनों की भिड़ंत के बाद ईस्टर्न पेरीफेरल हाईवे पर भगदड़ मच गई और चीख-पुकार मच गई | सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया | वहीं पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटवाया इसके अलावा वाहन चालको से वाहन धीरे चलाने की अपील की | इस दौरान ईस्टर्न पेरीफेरल पर आधा घंटा जाम लगा रहा |