. बागपत में इन्वेस्टर समिट, 7 हजार करोड़ निवेश का एमओयू साइन अमूल दूध डेयरी करेगी 800 करोड़ का निवेश

. बागपत में इन्वेस्टर समिट, 7 हजार करोड़ निवेश का एमओयू साइन अमूल दूध डेयरी करेगी 800 करोड़ का निवेश


•• सांसद डॉ सत्यपाल सिंह, राज्यमंत्री केपी मलिक व जिलाधिकारी ने निवेशकों को किया प्रोत्साहित

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | जनपद स्तरीय एक दिवसीय इन्वेस्टर सम्मिट बागपत का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने किया |

बागपत इन्वेस्टर सम्मिट में 7000 करोड़ का निवेश किया जाएगा ,जिसमें निवेशकों ने एमओयू साइन किया है जिसमें गुजरात की अमूल डेयरी 800 करोड़ का निवेश करेगी ,जिससे किसानों की आय बढ़ेगी ,रोजगार के अवसर खुलेंगे | अमूल प्लांट से 600 लोगों से अधिक को रोजगार प्राप्त होगा। सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने कहा ,बागपत बेमिसाल बागपत बन रहा है, जिसमें 5 राष्ट्रीय राजमार्ग और दो समांतर राष्ट्रीय राजमार्ग जनपद बागपत से होकर गुजरते हैं। जनपद बागपत विकास में निरंतर तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है तथा बागपत की कानून व्यवस्था में पूर्ण रूप से सुधार हुआ है और यहां पर व्यापार करने के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हुई है | कहा कि, बागपत में 24 घंटे बिजली दी जा रही है ,जिला प्रशासन व्यापारियों के सम्मान के लिए निवेशकों के उत्थान के लिए और जनपद के रोजगार के लिए अनवरत रूप से कार्य कर रहा है।

सांसद डॉ सिंह ने जिलाधिकारी राजकमल यादव व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन की कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा ,जब से इन दोनों अधिकारियों की जोड़ी जनपद में कार्य कर रही है, बागपत तीव्र गति से विकास की ओर आगे बढ़ रहा है।

राज्यमंत्री केपी मलिक ने कहा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर प्रगतिशील हो रहा है और हर क्षेत्र में नंबर वन आ रहा है जिसमें कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और निवेशकों को सुरक्षित माहौल मिल रहा है साथ ही प्रशासन उन्हें सहयोग देने के लिए तत्पर है।

जिलाधिकारी राजकमल यादव ने कहा, बागपत में एक दिवसीय इन्वेस्टर सम्मिट का आयोजन किया गया है, इन्वेस्टर सम्मिट में उद्यमियों ने भारी उत्साह दिखाया तथा 7 हजार करोड़ निवेश करने के लिए अनुबंध किया है | उद्यमियों का बागपत में स्वागत करते हुए कहा कि, बदल रहा है परिवेश बागपत में जो लोग निवेश कर रहे हैं उनका ध्यान रखा जाएगा ,उन्हें किसी भी तरह की निवेश से संबंधित किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी बागपत में निवेश होने से युवाओं को रोजगार  उपलब्ध होंगे ।

पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कहा ,उद्यमियों को कानून व्यवस्था की किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी औद्योगिक क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाएगा और उद्यमियों का सम्मान किया जाएगा बागपत में आयें उद्योग करें ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रतिपाल चौहान, मुख्य विकास अधिकारी एमएल ब्यास, समस्त एसडीएम जीएम डीआईसी अर्चना तिवारी सहित संबंधित अधिकारी, निवेशक तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज पाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।