स्कूल से लापता हुए बच्चों को थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने गश्त के दौरान पकडा, परिजनों को सौंपा

स्कूल से लापता हुए बच्चों को थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने गश्त के दौरान पकडा, परिजनों को सौंपा

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी। थाना क्षेत्र के सर्वोदय संस्कृत आश्रम से शिक्षकों द्वारा डांटने के बाद आश्रम से भागे तीन छात्र रात्रि गश्त के दौरान बालैनी पुलिस को मिले। पुलिस ने छात्रों के परिजनों और आश्रम के प्रधानाचार्या को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया।

बालैनी के सर्वोदय संस्कृत आश्रम में छात्र शिक्षा लेते हैं और वहीं बने हॉस्टल में रहते हैं। गुरुवार की रात बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह रात्रि गश्त कर रही थीं, तभी आश्रम के बाहर जंगल मे तीन बच्चे घूमते हुए मिले । पुलिस ने तीनों को बुलाकर पूछताछ की और थाने ले आई। 

थाना प्रभारी साक्षी सिंह ने बताया कि तीनों छात्रों का कल दूसरे छात्रों से विवाद हो गया था ,जिसके बाद शिक्षकों ने इन्हें डांट दिया था ,इससे नाराज होकर यह छात्र आश्रम की दीवार कूदकर कहीं और जाने वाले थे। आश्रम के शिक्षकों को भी इनके जाने की खबर नही थी । यह तो अचानक गश्त के दौरान पुलिस को मिल गए। बाद में बच्चो को इनके परिजनों और आश्रम के प्रधानाचार्य को बुलाकर उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।