ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली। बिनौली -दरकावदा फजलपुर मार्ग पर बुधवार को ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने एक युवक की मौत हो गई ,जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
दरकावदा निवासी 20 वर्षीय मुशर्रत पुत्र मेहराजूदीन अपनी बुआ के लड़के फरदीन पुत्र रहीसु निवासी कस्बा खतौली के साथ बाइक द्वारा बिनौली से अपने गांव की ओर आ रहे थे। इसीबीच एक भट्टे के पास आगे जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को चालक ने लापरवाही से अचानक मोड दिया ,जिससे बाइक ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गई। बाइकसवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों घायलों को बिनौली सीएचसी पर ले जाकर भर्ती कराया,जहां चिकित्सकों ने मुशर्रत को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल फरदीन को इलाज के लिए मेरठ रैफर किया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भिजवाया।