गणतंत्र दिवस पर मदरसों मे फहराया तिरंगा, निकाली रैली
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर ।रटौल में मदरसा मोहसिन उल उलूम और अन्य मदरसों में गणतंत्र दिवस पर झन्डा फहराया गया वहीं छात्रों नें रैली निकाली, जिसमें देशभक्ति से जुडी यादों की तरोताजा कर दिया।
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस्लामिक मदरसों में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये | ईदगाह रोड स्थित मदरसा मोहसिन उल उलूम में मौलानाओं और छात्रों ने राष्ट्रगान के साथ ही झन्डा फहराया | वहीं कैनरा बैंक के समीप मदरसा आयशा के छात्रों द्वारा कस्बे में देशभक्ति के नारों के साथ रैली निकाली गयी ,जिसमें शहीदों को याद किया गया तथा महापुरुषों की यादों को ताजा किया गया | इस मौके पर मौलाना मनान,कारी जमील, मौलाना जिशान आदि मौजूद रहे।