चोरी के मामले में पीड़ित के भाई को पूछताछ के लिए ले जाने पर परिजनों का हंगामा
संवाददाता शमशाद पत्रकार
चांदीनगर। रटौल कस्बे में तीन दिन पूर्व एक घर से चोर नगदी व जेवरात चोरी कर ले गए थे, जिसमें पुलिस ने पीड़ित के भाई को पूछताछ के लिए पकड़ा था, जिसका विरोध करते हुए परिजनों की महिलाओं ने रटौल चौकी पर जमकर हंगामा किया।
रटौल निवासी अरशद पुत्र लियाकत के घर बुधवार रात चोरों ने घर का ताला तोड़कर हजारों रुपयों की नगदी व आभूषण चोरी कर लिए थे, जिसके बाद पुलिस जांच में पीड़ित के सगे भाई इमरान से पूछताछ के लिए थाने ले गई थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद इमरान को छोड़ दिया था, लेकिन आरोप है कि ,लगातार इमरान के घर पुलिस की दबिश से परिजन परेशान हो गए और पीड़ित परिवार की महिलाओं समेत दर्जनों लोग चौकी पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।
खेकड़ा थाना प्रभारी का कहना है कि, पुलिस चोरों को पकड़ने के लिए मामले की जांच कर रही है, जिसके कारण पुलिस पीड़ित के घर पहुंची थी।