शूटिंग के दम पर देश विदेश में कालेज का नाम रोशन करने वाला सागर दांगी बना सेना में हवलदार, कालेज ने किया सम्मान समारोह

शूटिंग के दम पर देश विदेश में कालेज का नाम रोशन करने वाला सागर दांगी बना सेना में हवलदार, कालेज ने किया सम्मान समारोह

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | शूटिंग के बलबूते मिश्र , कोरिया आदि देशों सहित भारत के विभिन्न राज्यों में महात्मा गांधी इंटर कालेज और जनपद का नाम रोशन करने वाले छात्र सागर दांगी का हुआ सेना में हवलदार पद पर चयन | शिक्षकों, समाजसेवी संगठनों ने कोच सहित शूटर का किया अभिनंदन | 

महात्मा गांधी इंटर कालेज के छात्र सागर दांगी ने पीटीआई विजय कुमार की प्रेरणा और मार्गनिर्देशन में कोच विपिन दांगी के कुशल नेतृत्व में शूटिंग का अभ्यास करते हुए न केवल राज्य बल्कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया | इसके उम्दा प्रदर्शन के मद्देनजर सेना में हवलदार पद पर चयन किया गया | 

विद्यालय के शिक्षकों, भाजपा नेताओं व चौरासी चौधरी पं सुभाष शर्मा ने समारोह पूर्वक छात्र व कोच को सम्मानित किया | वरिष्ठ भाजपा नेता एड दीपक शर्मा, राधेश्याम शर्मा एड, शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह, अश्विनी मलिक, ओमपाल राठी ने छात्रों में खेल के माध्यम से आगे बढने के लिए प्रेरित किया | वहीं एड दीपक शर्मा ने खेल व पढाई के क्षेत्र में हर तरह के सहयोग की पेशकश की |

इस अवसर पर कालेज प्रधानाचार्य सहित शिक्षक नेता पंकज शर्मा, संजीव, योगेश, अजित सिंह, साधना देवी अंकित आदि ने भी सागर दांगी की तरह आगे बढने के लिए छात्रों से आह्वान किया |